बलौदाबाजार में पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन
आईजी अमरेश मिश्रा ने फीता काटकर कर किया शुभारम्भ
बलौदाबाजार। आज दिनांक 13 मार्च को रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बलौदाबाजार के सिटी कोतवाली के समीप स्थित पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप का विधिवत उद्घाटन किया। यह पेट्रोल पंप पुलिस विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण और बिना मिलावट के पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराना है। मिली जानकारी अनुसार उक्त पेट्रोल पम्प पुलिस विभाग एवं इंडियन आयल के अनुबंध से संचालित हो रहा है। इस भव्य समारोह में जिले के कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा ने फीता काटकर इस पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया और जनता को ईमानदार व पारदर्शी सेवा का आश्वासन दिया। यह पेट्रोल पंप न केवल आम जनता को शुद्ध और मापदंडों के अनुसार पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराएगा, बल्कि इससे प्राप्त मुनाफा पुलिस कल्याण कोष में जाएगा। इस कोष का उपयोग पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं में किया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हमने रायपुर संभाग के तीन जिलों में पेट्रोल पम्प चालू क़र लिए है। यह पहल पुलिस विभाग की पारदर्शिता और सेवा भावना का प्रतीक है। इससे न केवल नागरिकों को शुद्ध ईंधन मिलेगा, बल्कि पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए भी बेहतर सुविधाएं विकसित की जाएंगी।"
स्थानीय लोगों को मिलेगा लाभ
इस पेट्रोल पंप के खुलने से बलौदाबाजार के स्थानीय निवासियों को अब शुद्ध और सही मात्रा में पेट्रोल-डीजल मिलने की गारंटी होगी। इससे मिलावटखोरी और ईंधन की चोरी पर भी अंकुश लगेगा। आम जनता ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक सकारात्मक कदम बताया। स्थानीय नागरिक आनंद वाकड़े ने कहा-अब हमें भरोसेमंद और शुद्ध पेट्रोल मिलेगा। पहले मिलावट और घटतौली की शिकायतें आती थीं, लेकिन अब पुलिस विभाग द्वारा संचालित पेट्रोल पंप से हमें पूरी ईमानदारी से सेवा मिलेगी।"
पुलिस विभाग की नई पहल से बढ़ेगा विश्वास
यह पहल पुलिस विभाग की छवि को और मजबूत बनाएगी। इससे न केवल पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा। आईजी अमरेश मिश्रा ने मिडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप की सफलता को देखते हुए भविष्य में संभाग के बचे हुए अन्य जिलो में भी इस तरह के पेट्रोल पंप खोलने की योजना बनाई जा रही है। इससे स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और पुलिस विभाग की वित्तीय स्थिति भी मजबूत होगी। बतादे कि पुलिस विभाग द्वारा संचालित यह पेट्रोल पंप बलौदाबाजार के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह न केवल आम जनता के लिए फायदेमंद है, बल्कि पुलिस कल्याण कोष को भी सुदृढ़ करेगा। इस पहल की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है।