जनपद पंचायत पलारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पन्नालाल धुर्वे,सीईओ ने ली सरपंच और रोज़गार सहायक की बैठक ली
सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़ व दैनिक अख़बार -पलारी।
पलारी- जनपद पंचायत पलारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पन्नालाल धुर्वे ने सरपंच और रोजगार सहायक की बैठक ली सीईओ ने नवनियुक्त सरपंचों को काम के बारे में विस्तृत जानकारी दी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत घर-घर कचरा संग्रहण के लिए प्रेरित किया और हितग्राहियों से कचरा संग्रहण शुल्क लेने के लिए सभी सरपंच को निर्देशित किया गया साथ ही आवास 2.0 में सर्वे करने के लिए सर्व करता के सहयोग करने के लिए सरपंच को सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया और विभिन्न प्रकार के जानकारी दिए गए जिसमें सभी शाखा प्रभारी मौजूद रहे और सभी शाखा प्रभारी द्वारा अपने-अपने विभाग का जानकारी दिए गए जिसमें प्रमुख रूप से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम खुजूर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के विकासखंड समन्वयक रजनीकांत बंजारे कार्यक्रम अधिकारी नरेगा अंजू भोगामी सौम्या सोनी चंद्रशेखर ध्रुव मनहरण लाल वर्मा रामाधार कुर्वंशी विकास सेन युवराज अग्रवाल रमेश वैष्णव जनक यादव पुरेंद्र वर्मा चोवा यादव ओमप्रकाश गेंदें एवं सभी सरपंच और रोजगार सहायक उपस्थित थे