कर्मा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई,समाज के प्रतिभावान बच्चों को किया गया सम्मानित
*प्रेस विज्ञप्ति*
*कर्मा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई,समाज के प्रतिभावान बच्चों को किया गया सम्मानित*
*पलारी:–* साहू समाज दतान परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण साहू समाज ओडान के तत्वाधान में तैलिक वंश की आराध्य देवी,संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा की जयंती चैत्र कृष्ण पक्ष एकादशी "पापमोचनी" के शुभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा ग्राम के सभी गलियों में उत्साह के साथ निकला गयाएवं समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया,जिसमें मातृशक्ति महिलाएँ एवं बालिकाएं सिर पर कलश धारण कर ग्राम के समस्त देवी देवताओं का आह्वान किया गया। माता कर्मा मंदिर में भक्त माता कर्मा की मूर्ति का विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना किया गया, मूर्ति स्थापना पश्चात,महाआरती,सामाजिक संदेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे तहसील अध्यक्ष रोहित साहू ने कहा, कर्मा जयन्ती हम सभी के लिए एक प्रेरणा का अवसर है,यह पर्व हमें परिश्रम,सेवा और समर्पण की सीख देता है,समाज के विकास के लिए हमें संगठित होकर कार्य करना होगा। परिक्षेत्र अध्यक्ष गणपत साहू ने अपने संबोधन में कहा,साहू समाज की एकता और प्रगति के लिए हमें शिक्षा को प्राथमिकता देनी होगी,समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित कर हम उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं,हमारी संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। केजूराम साहू भूतपूर्व अध्यक्ष दतान परिक्षेत्र ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने शोषित एवं पीडितों के लिए जो संघर्ष किया उससे समाज गौरवान्वित है,हम सभी उनके त्याग,तपस्या एवं बलिदान को ग्रहण करें तथा मर्यादित जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए,चिंताराम साहू उपाध्यक्ष दतान परिक्षेत्र ने समाज में व्याप्त बुराइयों और रूढ़िवादी रीति रिवाज को दूर दूर करने का आवाहन किया,विशिष्ट अतिथि ईश्वरी प्रसाद साहू पूर्व संरक्षक दतान परिक्षेत्र ने कहा की भक्त माता कर्मा के रास्ते पर चलकर सामाजिक संगठन को और अधिक मजबूत बनाने,समाज को जोड़ने और सामाजिक विषमता को दूर करने के लिए कार्य करने का आव्हान कार्यक्रम में किया। ग्रामीण साहू समाज ओडान के अध्यक्ष शिक्षक दिलीप कुमार साहू ने कहा कि भक्त शिरोमणि कर्मा माता सदा भक्ति और शक्ति की प्रतीक रही है,माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर हमें गौरवान्वित महसूस हो रहा है,अपने तन,मन और धन से सामाजिक और धार्मिक कार्यों में लगी रहने वाली माँ कर्मा देवी से हमें त्याग और धार्मिकता की शिक्षा मिलती है,माँ कर्मा के आशीर्वाद से हमारा साहू समाज ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लोग भी निरतंर प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं । इस कार्यक्रम में 10 वी व 12 वी के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का समाज द्वारा सम्मान भी किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि टिकेश्वर ध्रुव जी (सरपंच ग्राम पंचायत ओड़ान),गणपत सिन्हा जी (उपसरपंच ग्राम पंचायत ओड़ान),श्री कार्तिकराम साहू जी, श्री सुनहर साहू जी, श्री डेरहाराम साहू जी श्री तुकाराम साहू जी, श्री गणेश राम साहू जी, श्री डोमार साहू जी एवं ग्रामीण साहू समाज ओड़ान के पदाधिकारीगण भोजराम साहू,आजूराम साहू,दयाल साहू,नारायण साहू, जितेन्द्र साहू,रामजी साहू,सोनाबाई साहू,रोमनाथ साहू,टिकेश्वर साहू,उमेश,संतोष,जगत,भरत,टीकाराम,अभय,मया, खगेश,अर्जुन,वेदप्रकाश,सूपेत साहू जी एवं ग्रामीण साहू समाज ओड़ान स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।