दुकान में आग लगने से युवक जिंदा जला, पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गातापार में सनसनीखेज हादसा
पलारी । जिले में दिल दहला देने वाली घटना,,दुकान में आग लगने से युवक जिंदा जला, पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गातापार में सनसनीखेज हादसा,, 32 वर्षीय युवक नरेंद्र उर्फ राजा घृतलहरें की दुकान में जलकर दर्दनाक मौत,, सूत्रों की मानें तो पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव में था युवक,आग लगने की असली वजह क्या? आत्महत्या या साजिश? पुलिस और FSL टीम कर रही है जांच….