अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के जिला अध्यक्ष श्री कविराज बिन्झलेकर ने चर्म शिल्प विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष महोदय मीर्झा जी को बधाई दी
दिनांक 27 अप्रेल 2025 को शंकर नगर, शहीद भगत सिंह चौक, रायपुर मे चर्म शिल्प विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री ध्रुव कुमार मीर्झा जी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया था.
शपथ ग्रहण समारोह मे सामिल होने के लिए आमंत्रण प्राप्त होने पर अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के जिला अध्यक्ष, श्री कविराज बिन्झलेकर शपथ ग्रहण समारोह मे सामिल हुए एवम् ध्रूव कुमार मीर्झा जी को पुष्प् गुच्छ भेट कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए सुभकामना दी.