संध्या चौपाल कार्यक्रम में स्वच्छता शपथ के साथ ग्रामीणों को किया गया जागरूक
सृजन भूमि छत्तीसगढ़ -पलारी
जनपद पंचायत पलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत ओड़ान में स्वच्छता जागरूकता को लेकर संध्या चौपाल का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी पन्नालाल धुर्वे के मार्गदर्शन में किया गया।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सविता भीम यादव ने उपस्थित ग्रामीणों और अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने ग्रामीणों से स्वच्छ और स्वस्थ गांव के निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की।चौपाल में प्रमुख रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेश वर्मा, ग्रामीण यात्री सेवा अनुभव अधिकारी गुलशन कुमार गायकवाड़, विकासखंड समन्वयक (स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण) रजनीकांत बंजारे, पीआरपी रुक्मणी केसरिया, युवराज अग्रवाल, लेखापाल पुरेंद्र वर्मा तथा ग्राम पंचायत ओड़ान के सरपंच ध्रुव सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान की उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया। उपस्थित अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर बल दिया।संध्या चौपाल में ग्रामीणों की भागीदारी उत्साहजनक रही और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।इस आयोजन ने ग्राम पंचायत उड़ान में स्वच्छता के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया।