भरुवाडीह रोड से लगे तालाब के पास खेत मे मिला अज्ञात शव
सृजन भूमि छत्तीसगढ़ - पलारी।
पलारी क्षेत्र के गिधपुरी, टर्निग के पास भरुवाडीह रोड से लगे तालाब के नीचे खेत मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलाने से पूरा अंचल मे सनसनी मच गया है,सूचना मिलते ही गिधपुरी थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जांच किया जा रहा है साथ में फॉरेसिक अधिकारी भी पहुचे हुए है उनके द्वारा जांच भी किया जा रहा है.. यह युवक कौन है कहां से है अभी पुष्टी नहीं हुआ है...