बलौदा बाजार प्रेस क्लब का पुनः गठन,बलौदा बाजार में पत्रकारिता के संगठनात्मक इतिहास में नई पहल, नरेश गनशानी बने बलौदा बाजार प्रेस क्लब के अध्यक्ष
सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़
बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़।
जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र को संगठित और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बलौदा बाजार प्रेस क्लब का औपचारिक गठन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नरेश गनशानी को सर्वसम्मति से प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया। यह बैठक जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब भवन में आयोजित की गई, जिसमें जिले की 29 पत्रकार संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता रही।
इस महत्वपूर्ण बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में कार्यरत पत्रकारों के बीच आपसी समन्वय को बढ़ाना, पत्रकारिता के उच्च मानदंडों की रक्षा करना, और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए एक संगठित मंच तैयार करना रहा। बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें प्रमुख रूप से पत्रकार सुरक्षा, अधिकारों का संरक्षण, और समाचार संप्रेषण की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास किए जाने का संकल्प लिया गया।
प्रेस क्लब की भावी दिशा और संवाद की पहल
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेश गनशानी ने पदभार ग्रहण करते हुए सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि, "यह केवल मेरा चुनाव नहीं, बल्कि पत्रकारिता को संगठित और सशक्त करने की दिशा में हम सबकी सामूहिक जीत है। हमारी प्राथमिकता रहेगी कि हर पत्रकार की आवाज सुनी जाए और हर समस्या को समाधान तक पहुंचाया जाए।"
बैठक के बाद प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिले की नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जिले में पत्रकारों को आने वाली विभिन्न चुनौतियों, पुलिस-पत्रकार समन्वय, और सूचना के निर्बाध प्रवाह को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
सम्मानित पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति
इस ऐतिहासिक बैठक में जिले के प्रतिष्ठित और सक्रिय पत्रकारों की उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिनमें प्रमुख रूप से निम्न नाम सम्मिलित हैं:
निशांत श्रीवास्तव, विजय शंकर तिवारी, धर्मेंद्र मांडले, (प्रीत लाल कुर्रे उर्फ़ पी. एल कुर्रे), लकेश कुमार, पुष्पकांत मेजर, ताराचंद कठोतरे, सुदेश साहू, लकेश्वर बघेल, चतुर मूर्ति वर्मा, अश्वनी कुमार, श्रवण कुमार, मोहित मरकाम, राघवेंद्र सिंह, उमेश बाजपेई, राजेश्वर गिरी, देवेश साहू, आभास शर्मा, डॉ. देवेंद्र साहू, संजय श्रीवास, दिलीप माहेश्वरी, मिथिलेश वर्मा, दलजीत सिंह चावला, विद्याधर तिवारी, सुनील हिरवानी, इलियास खान, राजकुमार वलेचा, संतोष यादव सहित कई वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित रहे।
संगठन को मिलेगी नई दिशा
बलौदा बाजार प्रेस क्लब के गठन को पत्रकारों ने भविष्य की पत्रकारिता के लिए एक सकारात्मक संकेत माना है। संगठन के माध्यम से जिले के मीडिया कर्मियों को एक साझा मंच मिलेगा, जहां वे अपने विचार, समस्याएं, और पत्रकारिता के सिद्धांतों पर खुलकर चर्चा कर सकेंगे।
निष्कर्ष
बलौदा बाजार में प्रेस क्लब का यह गठन न केवल एक संगठनात्मक प्रक्रिया है, बल्कि यह पत्रकारिता के मूल्यों और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए एक नई क्रांति का प्रारंभ है। पत्रकारों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे संगठित होकर न केवल अपने अधिकारों की रक्षा करेंगे, बल्कि समाज के प्रति अपनी जवाबदेही को भी पूरी निष्ठा से निभाएंगे।