सतनामी समाज ने सामूहिक विवाह के सफल आयोजन पर कलेक्टर दीपक सोनी का आभार व्यक्त किया
सृजन भूमि छत्तीसगढ़ -बलौदाबाजार।
सतनामी समाज द्वारा आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह समारोह की शानदार सफलता के उपरांत समाज के प्रतिनिधियों ने आज जिला प्रशासन एवं सहयोगी विभागों का आभार व्यक्त किया। समाज के सदस्यों ने जिलाधीश श्री दीपक सोनी को बाबा गुरु घासीदास जी का तैलचित्र, पारंपरिक सफेद गमछा एवं श्रीफल भेंट कर उनके सहयोग व मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी कड़ी में समाज के प्रतिनिधि दल ने पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को भी आभार व्यक्त किया तथा बलौदाबाजार जिले मे नये पुलिस अधीक्षक के रूप मे पदभार ग्रहण करने पर बधाई देते हुए बाबा जी के फोटो एवं शाल, श्रीफल भेंटक़र स्वागत किया तथा बाबा गुरु घासीदास जी के जन्मस्थली गिरौदपूरी धाम दर्शन के लिये न्योता भी दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री टिकवेन्द्र जाटवर से भी मुलाकात कर उनके योगदान हेतु आभार प्रकट किया।
ज्ञात हो कि मानवता सतनाम सेवा समिति के तत्वावधान में तथा एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 18 अप्रैल शुक्रवार को गुरुधाम कैलाशगढ़ में सतनामी समाज के 33 जोड़ों का विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों व सादगीपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस आयोजन ने बाह्य आडंबर, फिजूलखर्ची व सामाजिक कुरीतियों को नकारते हुए एक आदर्श मिसाल पेश की।
विवाह समारोह में सांसद कमलेश जांगड़े, विधायक संदीप साहू सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उपस्थिति देकर नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष श्री कलश महिलांग, लेखराम गनहरे, विक्रम राय, गणेश बघेल, नरोत्तम बघेल, प्रीतलाल कुर्रे, काशी घृतलहरे, लकेश बघेल,धर्मेंद्र मांडले, पुष्पकांत महिलांगे, जीतेन्द्र बंजारे सहित समाज के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।यह आयोजन सामाजिक एकता, सहयोग और समरसता का प्रतीक बनकर सामने आया है, जिसकी चारों ओर सराहना हो रही है।