सृजन विद्यालय में स्थानीय परीक्षा परिणाम ,पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न
सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में नगर पालिका अध्यक्ष डा. संदीप जैन जी , श्रीहीराराम कोसले जी उपाध्यक्ष नगर पंचायत अरंग, भानमती राकेश सोनकर पार्षद वार्ड क्रमांक 8 , श्रीवीरेंद्र गोलू कंडरा,श्रीमती सेवती तोषण साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 16, श्रीनरेंद्र लोधी पार्षद, संतोष लोधी पार्षद वार्ड क्रमांक 10, श्री,खिलेश धुरंधर पार्षद,श्री नागेंद्र विश्वकर्मा पार्षद वार्ड क्रमांक 12 नगर पंचायत परिषद. की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । परीक्षा शिक्षा प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है ।इससे अपने प्रदर्शन की जानकारी के साथ ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास मे वृद्धि होती है। रिजल्ट से प्राप्त परिणाम एवं ग्रेड हमे अपने पढ़ाई मे सुधार करने का अवसर प्राप्त होता है। के जी वन से 11वीं तक के परीक्षा परिणाम प्रथम स्थान पर रहे -आकाश कुमार लोधी, प्रज्ञा राय, रानिध्या साहू ,विहाना साहू, डिम्पल लोधी, टीया साहू, मयंक यादव, योगिता साहू ,आयुषी लोधी ,हिमाक्षी साहू, हर्षित साहू, प्रभा साहू ,लवण्या साहू ,प्राची सिंह ,तिमांशु लोधी, महिमा यादव, वासिफ रजा, गरिमा साहू, प्रियांशी साहू, कुहू वैष्णव ,लुविना चन्द्राकार, लेखा सोनवानी ,आयुषी सोनकर , मनीष सोनकर , खुशबु साहू, कान्हा साहू , उदय कुमार जलक्षत्री , अंशु देवांगन , जया यादव, प्रियांशी चन्दाकर रहें।
द्वितीय स्थान प्राप्त किया डिंपल साहू ,झरना देवांगन ,गोमिता निर्मलकर, साक्षी यादव, गुंजन विश्वकर्मा ,फाल्गुनी साहू ,भाविका निषाद , रितिका निर्मलकर ,भावेश गोड ,स्नेहल सोनकर ,महिमा साहू, लोकेश यादव ,नोमिन निषाद ,रानू लोधी, मोरज साहू, सारिका लोधी, योग लक्ष्मी साहू, वीनस परमार, गरिमा देवांगन ,जान्हवी साहू, ईशा साहू ,रिया रात्रे ,ख्याति साहू, प्रिंसी चंद्राकर ,दुर्गा साहू, तान्या साहू ,नारायणी सोनी ,कंचन साहू ,साबिर कुरैशी ,सुमित देवांगन ।
परीक्षा परिणाम के साथ-साथ वर्षभर की गतिविधियों जैसे खेल-कूद, डांस, विज्ञान प्रदर्शनी,मेहदी रंगोली, केश सज्जा, चार्ट ,मॉडल , वर्ष भर संचालित सृजन सामान्य ज्ञान, वर्ष भर में सर्वाधिक उपस्थिति , टाप टेन के लिए मोमेंटो, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
कक्षा ग्यारहवीं की छात्र-छात्राओं द्वारा बारहवीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। विदाई समारोह में सभी विद्यार्थियों को बारी-बारी से गेम खेलवाया गया । चिमटी की मदद से बैगन उठाओ ,बैलून रेस ,गेंद पास करो,डांस ,गीत आदि मनोरंजक कार्यक्रम हुए । बच्चों ने अपने विद्यालय का अनुभव बताया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष श्री छात्रधारी सोनकर द्वारा मोटिवेशनल स्पीच दिया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर,अध्यक्ष श्री छात्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर ,कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर । सचिन श्री सूरज सोनकर, सहसचिव श्री सतीश सोनकर ,प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी ,उप्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा ,प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन, शिक्षक श्री गुपेश साहू ,श्री रोहित यादव, श्रीमति आशा सोनकर, सभी शिक्षक उपस्थित रहे।