वैष्णो देवी आदिशक्ति मंदिर तालाझर में आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता सहायिकाओं ने किया, प्रसादी वितरण।
बलौदाबाजार । बलौदा बाजार जिले के कसडोल विकासखंड के अंतिम छोर में बसे वन ग्राम तालाझर में स्थापित आदिशक्ति मां वैष्णो देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 250 ज्योत श्रद्धालुओं के द्वारा अपने मनोकामना हेतु जलवाया गया है। यहां के पुजारी और वैष्णो देवी मंदिर सेवा समिति के अनुसार आज से 13 साल वर्ष पूर्व माता वैष्णो देवी ग्रामीणों को सपना देकर स्थापित करने ज्योत जलाने बोली जिससे गांव में खुशहाली रहेगा और मेरा आशीर्वाद रहेगा बोली तब से आज 26 वाँ नवरात्रि है ग्रामीणों द्वारा माता की सेवा में ज्योत जलाया जाता है ।
ग्रामीणों द्वारा जवारा बोया जाता है चुनरी चढ़ाया जाता है । माता के समक्ष जो मन्नते मांगते है पूर्ण ही हो जाते इसके कई उदाहरण यहां के पुजारी बाबा ने बताया।
दबंग केशरी से बातचीत के दौरान मां वैष्णो देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि नवरात्रि प्रारंभ से ज्योत जावरा विसर्जन तक सभी आने वाले श्रद्धालुओं भक्तों के लिए नि: शुल्क भोजन भंडारा रहता है। ग्रामीण द्वारा माता सेवा में रातदिन जसगीत गायन और कलश यात्रा भी निकाली जाती है।
वैष्णो देवी मंदिर में आज पंचमी के दिन महिला बाल विकास विभाग परियोजना सोनाखान के सेक्टर बार के कार्यकर्ताओं/ सहायिकाओं ने महिला किसी से कम नहीं कहावत को चरितार्थ करते हुए सेक्टर के सभी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अपने तरफ से मां वैष्णो देवी को पुड़ी और हलुआ भोग लगाकर सभी आगंतुक श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण किया जो भक्ति भावना और देवी मां की श्रद्धा का सीख पूरे समाज को देता है। सेक्टर बार की सुपरवाइजर लक्ष्मी श्रीवास ने अपने सेक्टर के महिलाओं को प्रोत्साहित करके नया आयाम करने का प्रयास की है जो कि प्रशंसनीय है।
जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित सिद्धिदात्री आदि शक्तिपीठ मां वैष्णो देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के आज पंचमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है ।
सिद्ध शक्तिपीठ में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं इस बार श्रद्धालुओं के द्वारा 250 ज्योति कलश प्रज्वलित हैं जिसे देखने एवं माता दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु गण यहां पहुंच रहे हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। मंदिर में माता दर्शन एवं पूजन करने लोग पहुंच रहे हैं। नवरात्र पर्व के चलते क्षेत्र में भक्तिमय माहौल है। सेवा गीत मंडली माता की सेवा भजन गायन करने आ रहे है।
आज पंचमी के पावन दिन प्रमुख रूप से माता दरबार में समिति से यशवंत साहू,बृजमोहन पटेल, गैसू दिवान, मन्नू ध्रुव, विरेज पटेल, डॉ.भागीरथी साहू,पुरुषोत्तम पटेल , मंदिर पुजेरी और पंडा लोग शामिल रहे जबकि महिला बाल विकास विभाग सेक्टर बार से लक्ष्मी श्रीवास, सहोद्रा जगत,ममता दीवान, समारिन,ललिता ध्रुव,मंजुलता मिश्रा ,अंजली ध्रुव और अनिता सहित 31 केंद्र के सभी लोग उपस्थित रहे जो माता सेवा में माता सेवा गीत और प्रसादी बनाए और वितरण किए।
महिलाओं द्वारा माता सेवा में हाथ बटा कर साबित कर दी कि मां की कोई भी रूप कमजोर नहीं है।
सभी ने चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई दिए और मां के चरणों में मंगलकामना कर स्तुति किए।