आईटीआई पलारी में मनाया गया सुशासन तिहार
बलौदाबाजार, 26 अप्रैल 2025/ राज्य व्यापी सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार के दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय आई टी आई पलारी में भी सुशासन तिहार मनाया गया जिसमें 8 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल को चित्रकला, 9 अप्रैल को रंगोली प्रतियोगिता, 12 अप्रैल को निबंध लेखन प्रतियोगिता, 17 अप्रैल लोक नृत्य, 22 अप्रैल को नुक्कड़ नाटक एवं 25 अप्रैल को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला में पुष्पांजलि निषाद प्रथम, इंद्र कुमार द्वितीय,सुमन चंदेल तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में प्रशांत प्रथम, गजेंद्र द्वितीय एवं मोहिनी तृतीय,निबंध लेखन प्रतियोगिता में पुष्पांजलि प्रथम, भूमिका द्वितीय,मनीष तृतीय,लोक नृत्य में कीर्ति निराला प्रथम,शिवानी सिन्हा द्वितीय एवं हीरामणि तृतीय,
नुक्कड़ नाटक में दुर्गेश सेन प्रथम, गायत्री द्वितीय एवं टोमेश्वर निराला तृतीय,वाद विवाद प्रतियोगिता में टोमेश्वर निराला प्रथम, तुलेश्वरी द्वितीय एवं ज्योति तृतीय स्थान पर रहीं।